



डंपर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत
काशीपुर। डम्पर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। सुल्तानपुर पट्टी के मौहल्ला आदर्शनगर निवासी 48 वर्षीय खलील अहमद पुत्र जमील अहमद आज प्रातः पिकअप वाहन में दूध भरकर ले जा रहा था कि बाजपुर दोराहे के पास तेज गति से आ रहे एक डम्पर ने पिकअप में टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल पिकअप चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से काशीपुर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।