



काशीपुर। अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 160 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है। कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित पुराने ढेला पुल के पास से बाइक सं. यूके-06-6649 पर सवार होकर संदिग्ध परिस्थितियों में आ रहे एक युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास 160 ग्राम अवैध स्मैक मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान ग्राम सरवरखेड़ा निवासी चंद्रपाल पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोहर चंद, कांस्टेबल हरीश व नरेश चौहान थे।