



काशीपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चल रही आदर्श आचार संहिता एवं जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कच्ची शराब की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुंडेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगतपुर निवासी बलजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह और ग्राम पत्थरपुरी निवासी सुंदर सिंह पुत्र कन्हैया को शराब बनाने के उपकरण लोहे का ड्रम, एलुमिनियम पाइप, पतीला, खाली कनस्तर, हांडी व 50-50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान करीब आठ-दस हजार लीटर लहन भी नष्ट किया गया। उधर, पांडे कॉलोनी गोपीपुरा निवासी प्रीतम सिंह पुत्र मेहर सिंह को 30 लीटर, जबकि विजय नगर नई बस्ती निवासी अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त चारों चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।