



काशीपुर। चेन्नई और बैंगलुरू के मध्य खेले जा रहे आईपीएल मैच के लिए सट्टा लगाते गौसिया मस्जिद अल्लीखां निवासी मौहम्मद अशफाक पुत्र असगर हुसैन तथा शिवराजपुर कुण्डा निवासी संदीप अरोरा पुत्र मुरारी लाल को पुलिस ने डिजाइन सेन्टर के निकट से रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पेन, सट्टा पर्ची व 2230 रुपये नकद बरामद किए हैं।