



काशीपुर। राजा श्रेयांस द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) को छह माह पश्चात आज ही के दिन अर्थात अक्षय तृतीया के दिन इक्षुरस (गन्ने का रस) का आहार दिया गया। आहार विधि न जानने की वजह से कोई भी भगवान को आहार नही दे पाता था, इसी में छह माह बीत गए। आज प्रातः मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री पार्श्ववनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर गन्ने के रस का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में योगेश जैन अध्यक्ष, सीए विनय जैन महामंत्री, कुसुम जैन अध्यक्ष, कमलेश जैन मंत्री, रीता जैन, गरिमा जैन, चांदनी जैन, राजेन्द्र जैन, अविता जैन, ऋषभ जैन, सुरेंद्र जैन, मंजू जैन, अमित जैन साड़ी वाले, श्वेता जैन, पुष्पेंद्र जैन, डा. अरुण जैन, सुधा जैन, रश्मि जैन, अंशु जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।