विधवा महिला ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र

खबरे शेयर करे -

*पुलिस ने की जांच शुरू*

 

 

काशीपुर। एक विधवा महिला ने तीन लोगों पर उसके साथ जबरदस्ती कर उसका वीडियो बनाने, घर से जेवरात व नकदी ले जाने व अवैध रूप से लाखो की मांग करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने न्यायालय को दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि वह एक विधवा महिला है तथा एक मटर प्लांट में ठेकेदारी का कार्य करती है। कहा कि बीती 30 मई की रात्रि करीब 9 बजे जब वह अपनी पुत्री के साथ घर पर थी तो ग्राम खरमासा शिवांगी कालोनी निवासी दीपक पुत्र अजय सिंह, नरेन्द्र पुत्र नरेश अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीकर लाठी-डंडे व तमंचा लेकर घर के अन्दर जबरन घुस आये और आते ही उसके साथ गाली-गलौच करने हुए घर का सामान तोड़ दिया तथा घर में रखे सन्दूक का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात निकाल लिये। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया तथा कपड़े फाड़ दिये और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए उसका वीडियो बनाने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपी कहने लगे कि यदि इन चीजों से बचना चाहती है तो उन्हें साढ़े तीन लाख रूपये उसे दे दो। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पुत्री को पकड़ने का प्रयास किया तो उसकी पुत्री छत पर जाकर शोर मचाने लगी। इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी उसकी वीडियो वारयल करने व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। कहा कि जब उसने मामले की शिकायत पुलिस में की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *