



काशीपुर। समाज की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण कराकर आम जन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध लेबर वेलफेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया उत्तराखंड सामाजिक संगठन की ऊधम सिंह नगर जिला कार्यकारिणी का रविवार को गठन करते हुए राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, अरमान जिला उपाध्यक्ष, हेमा गौतम जिला अध्यक्ष महिला ब्रिगेड, लक्ष्मी गौतम महिला ब्रिगेड जिला सचिव, किरनप्रीत कौर महिला ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव हरबंस सिंह, महासचिव दिनेश कुमार गुड्डू,जिला मीडिया प्रभारी नीरज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार, ब्लॉक मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार ब्लाक काशीपुर महासचिव संजुल सागर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला प्रवक्ता कपिल कुमार अनुशासन समिति सदस्य सदानंद जी अनुशासन समिति सदस्य इंद्रपाल, सौरभ कुमार ब्लॉक काशीपुर अध्यक्ष, विजय पर्चा ब्लॉक संयुक्त सचिव ,अनिल कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, प्रशांत सागर सोशल मीडिया प्रभारी, अंकित कुमार कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस दौरान हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल वैद्य ने जनहित के मुद्दों को जोरशोर से उठाने एवं जनसमस्याओं को प्रमुखता से हल कराने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने पर जोर दिया। संगठन की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रजविंदर कौर ने सभी कार्यकर्ताओं को समाज के हित में कार्य करने के निर्देश दिए, जबकि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने लेबर वेलफेयर फेडरेशन संगठन के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए समाज के पीड़ित व्यक्तियों के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से खुलेमन से कार्य करने की बात कही। ऊधमसिंहनगर जिले की कार्यकारिणी के गठन के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रजविंदर कौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद वैध, प्रदेश संयुक्त सचिव अतुल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी फहीम अहमद, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुन्नू, आदेश मित्तल, डॉ. रोबिन मुखर्जी, प्रकाश मुखर्जी, गुलशन कुमार, राजवीर सिंह, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।