आप में शामिल हुए दर्जनों लोग
काशीपुर । जिस टांडा उज्जैन क्षेत्र में जन्म हुआ और पले व बड़े हुए आज उस क्षेत्र में घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे ।लोगों ने उन्हें गले लगा लिया और फूल मालाओं से लादते हुए पूरा आश्वासन दिया कि इस बार काशीपुर के अवरुद्ध पड़े विकास के लिए वे काशीपुर के विकास की चाबी दीपक बाली को ही सौंपेंगे। दीपक बाली ने कहा कि उनकी सीधी चुनावी लड़ाई उस भाजपा से है जिसने 21 वर्षों से काशीपुर की जनता का वोट तो लिया मगर विकास के नाम पर किया कुछ नहीं।
दीपक बाली ने मतदाताओं से कहा कि बस एक मौका दे दो फिर दिखाऊंगा कि काशीपुर क्षेत्र का विकास कैसा होना चाहिए था। काम करना भी जानता हूं और काम कराना भी लेकिन जनता की जो ताकत मेरे पास होनी चाहिए उसी ताकत को लेने के लिए आपके बीच आया हूं। मुझे काशीपुर क्षेत्र की महान जनता पर पूरा विश्वास है कि इस बार वह उन राजनीतिक दलों पर कतई भरोसा नहीं करेगी जिनमें से एक को चुनाव हारने की तो दूसरे को चुनाव जीत कर भी विकास ना करने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार शराब और पैसा बांटकर चुनाव जीतने वालों को नकारकर बता दें कि काशीपुर की जनता शराब और चंद पैसो के लिए नहीं बल्कि विकास चाहती है और विकास के लिए ही वोट देगी।
जनसंपर्क के दौरान आप विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने मझरा और टांडा उज्जैन क्षेत्र में दर्जनों लोगों को पार्टी में भी शामिल किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है और यह परिवार ही इस बार विकास के क्षेत्र में काशीपुर के भाग्य का फैसला करेगा। श्री बाली के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अमन बाली अमित सक्सेना पूर्व पार्षद सर्वेश बाली आदि रहे और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया। जिस तरह से जनता का लगातार सहयोग और आशीर्वाद मिलता जा रहा है उससे आप कार्यकर्ताओं का हौसला भी चरम पर पहुंचता जा रहा है और लग रहा है कि काशीपुर क्षेत्र की जनता इस बार काम के नाम पर वोट देगी। आप कार्यकर्ताओं की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी है ।आज दुर्गा कॉलोनी व चैती क्षेत्र में युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित प्रकाश रेजिडेंसी क्षेत्र में हर्ष वाली तूफैल का बाग क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर व मधुबाला सचदेवा राजकुमार वर्मा खोखराताल क्षेत्र में मनोज कुमार शर्मा शंकरपुरी में देवराज वर्मा मेन मार्केट में आप नेता मयंक शर्मा फसिया पूरा क्षेत्र में आरेंद्र वर्मा रजनी ठाकुर सीमा जैस मोहित ठाकुर निशा शर्मा तुषार बाली तथा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष साहब सिंह के नेतृत्व में प्रतापपुर व भोगपुर धनोरी पट्टी और गढीगंज आदि क्षेत्रों में लक्षित शर्मा अजय कुमार जीनत जहां जसवंत सिंह व देवेंद्र सिंह आदि की टीमें लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई है