Homeउत्तराखंड*दहेज लोभियी द्वारा विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने...

*दहेज लोभियी द्वारा विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*

Spread the love

*दहेज लोभियी द्वारा विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*

 

 

काशीपुर। दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार व पांच लाख रूपये की मांग करते हुए विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी सोनम पुत्री शौकत हुसैन ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 17 मार्च 2019 को सुल्तान अहमद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौ. महेशपुरा काशीपुर के साथ हुई थी। शादी में जेवर, कपड़ा, नकदी व बाइक आदि काफी समान उपहार स्वरूप दिया गया था। शादी के कुछ समय बाद ही पति सुल्तान अहमद, ससुर जाकिर हुसैन, सास जैनब उर्फ मुनिया, ननद साईन व रहनुमा तथा देवर आदिल कम दहेज का ताना देते हुए गालीगलौच व मारपीट कर दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। दो बेटों को जन्म देने के बाद भी पति व ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला और दहेज के लिये तीन तलाक की धमकी दी जाने लगी।पीड़िता का कहना है कि बीती 24 मई की रात वह सो रही थी कि पति, सास, देवर व दोनों ननद उसके कमरे में आये और कहने लगे तुझसे दहेज स्विफ्ट डिजायर कार व 5 लाख रूपये लाने के लिये कहा था। तू आज तक लेकर नहीं आई। आज तुझे जान से मारकर सुल्तान की दूसरी शादी करवायेंगे और जान से मारने की नियत से सुल्तान ने दुपट्टे व हाथों से गला घोटा तथा सास जैनब ने बाल पकड़कर पेट्रोल डाला व नन्दो और देवर ने डंडो से पीटा जिससे उसे काफी गम्भीर चोट आईं। इस बाबत अपने भाई को मोबाइल पर सूचना देने पर ससुरालियों द्वारा उसका मोबाईल छीन लिया गया तथा बुरी तरह मारपीट की गई। आरोप है कि कुछ देर बाद पीड़िता की माँ व भाई दो पुलिसकर्मियों के साथ ससुराल पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के सामने ससुरालियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे माँ और भाई के चोट आईं। पुलिस न होती तो उक्त लोग हम सभी को जान से मार देते। पीड़िता का कहना है कि इससे पूर्व भी 27 अगस्त 2020 को उक्त लोगों ने उसके ऽसाथ मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना पुलिस को दिये जाने पर मुकदमे के डर से उक्त लोगों ने समझौता कर लिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!