



रामनगर आम आदमी पार्टी का मुकाबला केवल भाजपा से है। कांग्रेस मैदान में कही नहीं है यह बात आप के विधायक पद के प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत ने रेलवे कॉलोनी ,ऊंट पड़ाव, गैस गोदाम ,लीची गार्डन मालधन 4 और 5 नंबर में आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने मंहगाई बढ़ा कर गरीबी नही बल्कि गरीब को ही मिटाने का फैसला कर लिया हो उसे दुबारा सत्ता में आने का हक नही है। उन्होंने लोगो को विकास कार्यो की रुपरेखा मतदाताओं के सामने रखी साथ ही केजरीवाल की नीतियों के बारे में समझाया। शिशुपाल सिंह ने कहा पूरे प्रदेश में टक्कर सिर्फ आम आदमी पार्टी और बीजेपी की है कांग्रेस तो मैदान में है ही नहीं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी बनाने जा रही है। जनसम्पर्क के दौरान संगठन मंत्री भास्कर जोशी , नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी ,नगर महिला अध्यक्ष शैफाली ,विधानसभा अध्यक्ष मंजू नैथानी, नगर सचिव सुनीता रावत , अनु शर्मा मयंक कोहली सोहन सिंह तड़ियाल ,ललित मोहन पांडे, कविता मठपाल, दीपा रावत ,दीपा आर्य, फिजा, शीतल निर्मल पाठक, निश्चय ,हिमांशु तिवारी मौजूद रहे