कन्हैयालाल पर 26 वार, 13 जगह काटा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से किया गया था कत्ल

खबरे शेयर करे -

राजस्थान। उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल के शव का राजकीय एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घर पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ और नारेबाजी के बीच परिजनों के चीत्कार से इलाका गूंज उठा। इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हमलावरों की क्रूरता सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कातिलों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट के गहरे घाव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी।
इस बीच जब कन्हैया का शव घर पहुंचा तो लोगों ने कन्हैया अमर रहें, हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। परिजनों ने भी जान के बदले जान की मांग की। रोती हुई कन्हैया की बहन ने कहा, श्श्जिस तरह मेरे भाई को काटा उसी तरह दोषियों को भी काट डाला जाए।श्श् भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट से आहत होकर कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल को धमकी दी थी और उसके कत्ल का ऐलान किया था। मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के शख्स ने मंगलवार शाम कन्हैया की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने पूरी घटना को कैमरे में भी कैद किया। दोनों आरोपियों को राजसमंद में गिरफ्तार कर लिया गया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *