जैतपुर घोसी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कंप्यूटर रूम से चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम किया चोरी
काशीपुर। विद्यालय के कम्प्यूटर रूम के वेंटिलेटर का सरिया काटकर घुसे चोर पूरा कम्यूटर सिस्टम चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर घोसी की प्रधान अध्यापिका अनीता देवी ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर बताया कि बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे जब उन्होंने विद्यालय के ताले खोले तो कम्प्यूटर रूम से एक स्मार्ट एलईडी, मॉनीटर, सीपीयू, दो म्यूजिक सिस्टम एक रिमोट गायब मिला। आसपास चेक करने पर कम्प्यूटर रूम के वेंटिलेटर का सरिया कटा नजर आया। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।