रुद्रपुर। बीते दिनों काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे खड़े ट्रक में रखे 500 बैग सरकारी डीएपी खाद के कट्टे चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त व चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 लाख 54 हजार रुपये नगद, 2 डीएल, 2 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 1 मोटर साइकिल व 496 कट्टे डीएपी खाद कीमत करीब 6 लाख रुपये बरामद किये हैं।
बता दें फ्रेंडस कालोनी निवासी ललित कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे खड़े ट्रक में रखे 500 बैग सरकारी डीएपी खाद के कट्टे चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रदीप कुमार व एसओजी को सौंपी। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देशन पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। जिसमें पुलिस ने प्लेटिना मोटरसाइकिल सहित नरपाल सिंह निवासी रामपुर, धमेन्द्र कुमार निवासी रामपुर, रामपाल निवासी बहेड़ी व हर्ष कुमार निवासी बरेली को गिरफ्तार किया। जिसमें नरपाल, धमेंद्र व रामपाल के पास से 70-70 हजार रुपये व हर्ष कुमार के पास से 15 हजार रुपये बरामद किये जोकि चोरी का माल बेचकर अर्जित किये थे। पूछताछ में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा जिला रामपुर निवासी मो. अतीक के साथ मिलकर रामपुर निवासी नावेद हसन को 950 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से बेचे गए हैं। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नावेद हसन व मो. अतीक को गिरफ्तार कर नावेद हसन के गोदाम से 496 कट्टे डीएपी सरकारी खाद व मो. अतीक के हिस्से में आये 29 हजार रुपये व नावेद हसन के पास से 10 हजार रुपये बरामद किये गए। वहीं अभी भोला फरार चल रहा है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, सुरेन्द्र प्रताप, आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार, तेज सिंह, भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, संजीव कुमार व ललित कुमार आदि शामिल रहे।