देहरादून। साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरती रावत निवासी मोथरोवाला देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पुत्री के जन्मदिन पर उसे उपहार के रुप में कुत्ते का बच्चा देने हेतु आनलाईन शापिंग साइट जस्ट डायल पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करना व अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वयं को जस्ट डायल से बताते हुये गोल्डन रेट्रीवर नस्ल के विदेशी कुत्ते के बच्चे को बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से कुत्ते की बुकिंग हेतु एडवास धनराशि देने व ट्रासपोर्ट व यात्रा व्यय व बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/- (छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये ) की धोखाधडी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया गया था। जिनके द्वारा 31 जून को अथक मेहनत व प्रयास से घटना में सलिप्त एक अभियुक्त डेविड डे जौब उर्फ डिंग बोबगा क्लोव्स उर्फ बॉबी इब्राहिम पुत्र जॉन निवासी फ्लार नंबर 109, साक्षी मैंशन गोपाल रेड्डी लेआउट 2 क्रॉस डोडा बांसवड़ी पुलिस स्टेशन राममूर्ति नसर बैंगलोर मूल निवासी शिशोंग रिपब्लिक ऑफ कैमेरोन को बैंगलोर कर्नाटक से गिरफ्तार किया। तत्पश्चात विवेचना निरीक्षक श्री त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द की गयी।
विवेचक द्वारा अभियोग में अन्य साक्ष्य व घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों से घटना में प्रकाश में आये अन्य कैमरुन निवासी अभियुक्त न्यौंगाबेसन को थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन सूरत गुजरात द्वारा अपने अभियोग में गिरफ्तार कर उपकारागार लाजपुर सूरत गुजरात में निरुद्ध किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त को आज वैद्धानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का रिमाण्ड स्वीकृत कर जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
बता दें यह लोग अपने अन्य विदेशी व भारतीय सहअभियुक्त के साथ मिलकर आनलाईन सामान खरीदने व बेचने वाली वैबसाइट से मिलती जुलती वैबसाइट बनाकर उक्त वैबसाइट में कस्टमर केयर के रुप में फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल सिम नम्बर अंकित कर विदेशी नस्ल के कुत्ते खरीदने हेतु सम्पर्क कर व्यक्तियो को विदेशी कुत्ते के बच्चो की फोटोग्राफ दिखाकर बेचने के नाम पर ट्रासपोर्ट व बीमा आदि नाम से विभिन्न शुल्को के रुप में धनराशि प्राप्त दूरस्थ राज्यो के विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि को बैगलोर में रहकर एटीएमं के माध्यम से निकालकर अपने विदेशी व भारतीय साथियो को हस्तान्तरित कर घटना को अंजाम दिया जाता है।
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है , कि वे आँनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें।