*मानसून की चंद घंटों की बारिश ने काशीपुर नगर के कई स्थानों को किया तालाब में तब्दील*
काशीपुर। आखिर वही हुआ जिसके कयास लगाए जा रहे थे। मानसून की चंद घंटों की बारिश ने काशीपुर को एक बार फिर तालाब में तब्दील कर दिया। जन साधारण का कहना है कि यदि नगर निगम प्रशासन ने जलभराव से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए होते तो आज ये नजारा देखने को नहीं मिलता। कुल मिलाकर मानसून की पहली बारिश से जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी ओर शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए जबर्दस्त जलभराव ने नगर निगम प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है। बारिश के चलते घनी आबादी वाले कई मोहल्ले एक बार फिर जलभराव की चपेट में आ गए। स्टेशन रोड पर हर बार की तरह इस बार भी भारी जलजमाव हो गया। जलभराव के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करते देखा गया। स्टेशन रोड पर फ्लाईओवर केपास से रेलवे स्टेशन के मेन गेट तक भारी जलभराव के कारण व्यापारियों की दुकानों में बरसात का पानी घुस गया। इसी तरह रतन रोड, मेन बाजार, आर्य नगर, अल्लीखां, कालीबस्ती, मझरा रोड, मछली बाजार, थाना साबिक, लक्ष्मीपुरपट्टी, ढेला बस्ती, आदर्श नगर, मुंशीराम चौराहा, किला, कटोराताल, काजीबाग, खालसा आदि कई मोहल्लों में भी जबर्दस्त जल भराव देखा गया। जलभराव से परेशान लोग निगम प्रशासन को कोसते देखे गए। ज्ञातव्य है कि बरसात का मौसम आने से पूर्व निगम प्रशासन द्वारा नाले नालियों की तलीझाड़ सफाई कराने में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरुप प्रतिवर्ष शहर में जलभराव के कारण व्यापारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।