श्रीराम संस्थान में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

खबरे शेयर करे -

श्रीराम संस्थान में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

 

काशीपुर माँ शारदे के पावन प्रांगण ”श्रीराम संस्थान“ में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सचिव अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डाॅ0 एस0 एस0 कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्रवक्ता गणों एवं समस्त देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और देश के सभी महान नेताओं व स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की।
प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह ने युवा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज भारत देश युवाओं का देश है, टैक्नोलौजी के इस युग में देश का युवा पीढी को इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिये एवं प्रतिदिन देश हित में एक ऐसा कार्य अवश्य करें जिससे आप अपने आप पर गर्व कर सकें। डाॅ0 एस0एस0 कुशवाहा ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ निर्वहन करना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए एवं इसके साथ ही आगे बढने के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए जो कि सफल एवं सुखमय जीवन के लिए अतिआवश्यक है एवं देश हित के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए।इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सचिव अर्पित अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डाॅ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डाॅ0 सुनीता शर्मा, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविन्दर सिंह तथा प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -