गदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता रविंद्र बजाज ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। गदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता रविंद्र बजाज ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए रविंद्र बजाज ने कहा कि संगठन ने उनकी भावनाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने पिछले 32 वर्षों से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक पूरी निष्ठा और समर्पणता के साथ कार्य किया लेकिन उनकी हर बार अनदेखी की गई साथ ही उनके समर्थकों का भी उत्पीड़न किया गया उन्होंने क्षेत्रीय भाजपा विधायक व प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अरविंद पांडे ने हमेशा उनके समर्थकों का उत्पीड़न किया और उनको कहीं ना कहीं नीचा दिखाने की कोशिश की उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और उनका अपमान अगर कोई करता है तो वह उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उनकी दावेदारी को दरकिनार किया जबकि सर्वे में उनकी परफाॅर्मेंस भी अच्छी थी क्योंकि उन्होंने वर्ष 2007 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और वह क्षेत्र में लगातार संगठन की सक्रियता और मजबूती के लिए कार्य करते रहे लेकिन संगठन ने उनकी और उनके समर्थकों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए उन्हें अरविंद पांडे को प्रत्याशी घोषित किया है जिससे उनके समर्थकों में निराशा फैल गई और उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। रविंद्र बजाज के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष गुप्ता एडवोकेट, नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह, गूलरभोज सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य राजीव त्यागी एवं हरि सिंह ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *