



किच्छा। शहर की समाज सेवी संस्था अरनी सोसायटी की अध्यक्ष एकता खड़का ने आज अंकिता के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सूक्ष्म मार्च पास्ट निकाला।
जिसमें एकता खड़का ने कहा कि इस हत्याकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए घटना के तुरंत बाद दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने सहित मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात भी सोसायटी की अध्यक्ष ने कही। वही सोसायटी द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट में हत्यारोपी को फांसी दो के नारे के साथ मार्च निकाला एकता खड़का ने अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा और कहा कि बेटियां अब इस देश में सुरक्षित नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार से कड़े कानून बनाने की मांग भी की। इस मौके पर सावित्री कोली, मीरा तिवारी, ज्योति जड़ियाँ, सुनीता कालरा, माया सरकार, गुलफ़्शा अंसारी, पूजा सक्सेना, सीदरा, रिया कालरा, अंजलि बत्रा, किरण वेदी, भारती गंगवार आदि मौजूद रहीं।