HomeUncategorizedसहकारी समिति कर्मचारी यूनियन का विकास भवन पर हल्ला बोल, अधिकारियों से...

सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन का विकास भवन पर हल्ला बोल, अधिकारियों से की वार्ता

Spread the love

रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन के दर्जनों लोगों ने विकास भवन में हल्ला बोल दिया ।उन्होंने जिला सहायक निबंधक अधिकारी टीएस बुधियाल का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। यूनियन के नैनीताल उधम सिंह नगर के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी के नेतृत्व में तमाम कर्मचारियों ने आज विकास भवन में हल्ला बोलते हुए धरना दे दिया। उनका कहना था कि उत्तरी काशीपुर किसान सेवा सहकारी समिति और कुंडेश्वरी अपने पत्र के माध्यम से बताया था कि वहां के कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त का वेतन नहीं दिया जा रहा। उनका आरोप है कि विभाग के सहायक विकास अधिकारी अपर जिला सहकारी अधिकारी व जिला सहायक निबंधक ने समिति सचिव साथ मिलकर अपने हित साधने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा दी उन्होंने मानको को ताक पर रख नियुक्तियों समितियों की आर्थिक स्थिति का संज्ञान लिए बगैर समितियों का असुंतलन की ओर धकेल दिया जो सुरसा की तरह अपना मुंह खोल रहा है ।इसकी आड़ में समिति कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। उनका कहना था कि वेतन, कंप्यूटराइजेशन और ग्रेच्युटी को लेकर भी लंबे अरसे से संघर्ष किया जा रहा है। समितियों में कंप्यूटराइजेशन सहकारिता विभाग द्वारा समिति के साथ धोखा किया जा रहा है। इसमें कार्य करने वाली कंपनी ने अपने करार के अनुसार किसी भी समिति में काम नहीं किया ।उनका आरोप है कि इन सब बातों को नजरअंदाज कर समिति सॉफ्टवेयर कंपनी हित साधने में लगी हुई है। इसमें ना तो पर्याप्त कर्मचारी हैं और ना ही संसाधन है। यूनियन का कहना है कि पूर्व में पांच समिति कर्मचारियों को कैडर सचिव पद पर प्रोन्नत किया गया था। जिस संगठन ने आयोग अथवा गलत प्रक्रिया से आए कर्मचारियों को वापस समिति में भेजने की मांग की थी परंतु उसमें गलत भावना दिखाते हुए सचिवों की नियुक्ति को भी निरस्त कर दिया गया। उनका कहना है कि अरुण सोलंकी और नितिन गावडी समिति हित में कार्य कर रहे थे ।जिनको समिति कार्यों का पूर्ण ज्ञान है और सचिव पद की योग्यता है ।परंतु उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई ।उनका कहना था कि दोनों कर्मचारियों की शीघ्र जांच कर पुनः केडर सचिव पर नियुक्त किया जाये। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन का कहना था की धान खरीद का कार्य केवल क्रय संस्थाएं कर रही हैं और सहकारी क्रय विक्रय समिति को धान क्रय केंद्र का आवंटन नहीं किया गया। जिस कारण समिति कर्मचारियों को वेतन की समस्या की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।उनका कहना है कि रुद्रपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति को धान क्रय केंद्र से आवंटित किया जाए। धरना प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष प्रताप प्रकाश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन चौधरी ,उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव शुभम, मीडिया प्रभारी पंकज अरोरा, कोषाध्यक्ष दिलजीत सिंह, रमेश जोशी ,अरुण चौधरी, सुरेश अरोड़ा, सचिन कुमार, पंकज कश्यप, रवि सागर ,लक्ष्मण सिंह, नितिन गावड़ी, दीपक ,बलवंत रावत ,अरविंद कुमार ,बसंत सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!