रुद्रपुर। शहर स्थित यूआईआरडी परिसर में भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले आम चुनाव के साथ-साथ दोनो देशों के बीच में आपसी समन्वय बनाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही दोनों देशों के बीच नशे के साथ-साथ मानव तस्करी, अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाने के साथ साथ सीमांकन के विवाद को निपटाने को लेकर भी बातचीत हुई। बैठक में 20 नवंबर आम चुनाव से पहले सीमा को सील करने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में नेपाल के कैलाली और कंचनपुर जनपद और भारत के उत्तराखंड के उधमसिंहनगर और चंपावत, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और पीलीभीत जनपद के डीएम, सीडीओ, पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मिसिंग पिलरों के सर्वे को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही भारत से नेपाल चलने वाली मैत्री बस सेवा को लेकर भी वार्ता हुई। वहीं कंचनपुर एवं कैलाली में पोस्ट हाइवे को पूरा करने का भी निर्णय लिया गया।