मुख्यमंत्री ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित।

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने नानकमत्ता के बजरंग राइस मिल में पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी डॉ०प्रेम सिह राणा के समर्थन में मतदान करने को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया।उनके पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने लगभग एक लाख कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाया है।जिनका जनता को पूरा लाभ भी मिल रहा है।वही उंन्होने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनते ही मैने आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व प्रधानों के मानदेय का बढ़ाने का काम किया है।ओर युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।वही उन्होने कहा कि आज मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाकर देश के लोगो को मुफ्त इलाज दिया है वही गृहणियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सलेडर व गैस चूल्हा मुफ्त में देकर गृहणियों का भला किया है।इधर प्रदेश में 60 साल से ऊपर के दंपति के दोनों सदस्यों को वृद्धा पेंशन लगाने का हमने काम किया है।ये जनता जानती है कि जो काग्रेस ने 60 सालों में कार्य किया है उससे कही ज्यादा काम भाजपा ने दस सालों में कर दिए है।फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होने कहा कि डॉ०प्रेम सिह राणा को नानकमता से जिताये।साथ ही वह भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए।चुनावी जनसभा के मौके पर नानकमत्ता मड़ी चेयरमैन गुरदेव सिह, उपचेयरमैन डॉ०हरजिंदर सिह,व्यापार मंडल नानकमत्ता अध्यक्ष तरनजीत सिह उर्फ रानू,उमेश अग्रवाल,इंद्रजीत सिंह,कैलाश चंद्र जोशी,छगल लाल अग्रवाल,मुकेश गोयल,धर्म सिह बिष्ट,डॉ०जय प्रकाश,डॉ०देवेन्द्र सिह,राजन चोहान,नरेश चंद,ओमनारायण राणा,नरेन्द्र सिह,दिनेश गोयल,मुकेश अग्रवाल,गौरव वर्मा सहित हजारो लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *