शिव अरोरा ने कराए 176 स्थानों पर यज्ञ, विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। भारतीय सनातन संस्कृति में किसी भी चुनौती पूर्ण अथवा शुभ कार्य की शुरुआत यदि यज्ञ और हवन आदि से की जाएं तो तमाम नकारात्मकता स्वतरू ही दूर हो जाती हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है। तमाम प्रत्याशियों ने देवालयों में पूजा अर्चना के बाद ही नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं, लेकिन रुद्रपुर से भाजपा विधायक प्रत्याशी शिव अरोरा ने अपने चुनाव प्रचार या कहें कि चुनाव अभियान की शुरुआत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 176 यज्ञ और हवन के साथ की है। शिव अरोरा के इस तरह से चुनाव अभियान की शुरुआत करने से साबित होता है कि उनके मिशन के सामने आने वाली नकारात्मकता स्वतरू ही समाप्त हो जाएगी। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा द्वारा हवन और यज्ञ कराने से यह भी प्रमाणित होता है कि भाजपा हिंदुत्व के रास्ते पर अडिग है। हिंदुत्व भाजपा की आत्मा है और विकास भाजपा की कार्यशैली है। गरीब, पिछड़ों, वंचितों, किसानों और जवानों का उत्थान भाजपा की जिम्मेदारी है। भारतीय संस्कृति और देश की सुरक्षा भाजपा का दायित्व है। इन्हींमुद्दों को लेकर भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतरी है। रुद्रपुर के भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा का मानना है कि हवन के दौरान कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा और कामना बताई जाती है। हवन कुंड में अग्नि के द्वारा देवता तक हवि पहुंचाने की प्रक्रिया को भी यज्ञ कहते है । हवि वह पदार्थ है जिसकी हवन के दौरान अग्नि में आहुति दी जाती है। मान्यता है की अगर घर में या आपके विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी होती है तो यज्ञ के प्रभाव से दूर हो जाती है।
वेदों में कहा गया हैं कि घर परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश की सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिंदू संस्कृति में विशेष कर्म माना जाता हैं। रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सुख समृद्धि, स्वास्थ्य की कामना और नकारात्मकता से बचाने के लिए 176 स्थानों पर यज्ञ और हवन के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत कर साबित किया है कि भाजपा ही प्रदेश में अमन चौन और शांति चाहती है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *