दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
काशीपुर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। तहसीलदार ने चालक को रोककर छोटा हाथी में भरी सवारियों को रोडवेज बस में बैठा कर गंतव्य को रवाना किया। इस दौरान चालक को कड़ी फटकार लगाकर हिदायत दी। दरअसल डग्गामार वाहनों में धड़ल्ले से यात्रियों को ढोया जा रहा है। जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। सोमवार को सितारगंज के पास हाइवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें शिक्षिका व एक छात्रा की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जिसके चलते डीएम ने ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। मंगलवार सुबह तहसीलदार युसूफ अली सीतारामपुर में सीलिंग की भूमि पर कब्जा लेने के लिए जा रहे थे। रामनगर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक छोटा हाथी सवारी भरकर रामनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान तहसीलदार ने वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन के पीछे खुले हिस्से में करीब 15 लोग बैठे पाए गए। चालक को कड़ी फटकार लगाई। और वाहन से सभी लोगों को उतारकर पीछे से आ रही रोडवेज बस में सभी लोगों को बैठा दिया गया। उन्होंने छोटा हाथी चालक को फटकार लगाकर आगे से सवारी नहीं ढोने की हिदायत दी। तहसीलदार ने बताया कि रामनगर रोड निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक छोटा हाथी सवारी भरकर रामनगर जा रहा था। वाहन को रोककर सभी लोगों को रोडवेज बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक सवारी भरकर दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा।