स्व. शकुल सक्सेना मैमोरियल टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर स्टार क्लब काशीपुर का कब्जा, 37 रन से दर्ज की जीत

खबरे शेयर करे -

दोस्तों की दोस्ती का दिखा दोस्ताना, बिछड़े यार की स्मृति में कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

मैन ऑफ द मैच नाजिम व मैन ऑफ द सीरीज बने संजय सिंह

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का….. इन लाइनों को सार्थक किया है रुद्रपुर क्रिकेट प्रेमियों के दोस्ताने ने। जी हां शहर के कुछ युवाओं ने अपने दोस्त के बिछड़ जाने के बाद उनकी स्मृति में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर मिसाल पेश की है। रुद्रपुर निवासी शकुल सक्सेना की कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमित होने के चलते मृत्यु हो गई थी, जिनकी याद में उनके साथियों ने रुद्रपुर स्थित रुद्रा लायन्स क्रिकेट अकेडमी रुद्रपुर जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर में प्रथम स्व. शकुल सक्सेना मैमोरियल टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन कर दिया। टूर्नामेंट में जिलेभर से करीब आठ टीमों ने प्रतिभाग किया व फाइनल मैच में रामनगर क्रिकेट अकेडमी को पछाड़ते हुए स्टार क्लब काशीपुर ने जीत दर्ज की।


बता दें कोरोना काल में अपने प्राण त्याग चुके स्वर्गीय शकुल सक्सेना की स्मृति में उनके साथियों द्वारा जैन ग्लोबल स्कूल के मैदान में प्रथम स्व. शकुल सक्सेना मैमोरियल टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें डीपीएस क्रिकेट अकेडमी, सी एण्ड सी क्रिकेट अकेडमी, विश्वनाथ क्रिकेट अकेडमी, रुद्र लायंस क्रिकेट अकेडमी, स्टार क्रिकेट क्लब काशीपुर, वीसी क्लब रुद्रपुर, रामनगर क्रिकेट अकेडमी, राजू इलेवन दिनेशपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का आयोजन 21 नवंबर से 24 नवंबर तक हुआ, जिसमें फाइनल मुकाबले में रामनगर क्रिकेट अकेडमी व स्टार क्लब काशीपुर की भिडं़त हुई। दोनों टीमों में जबरदस्त मुकाबला रहा। जहां अंत में स्टार क्लब काशीपुर ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच स्टार क्लब काशीपुर से नाजिम को मिला व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी स्टार क्लब काशीपुर के संजय सिंह को मिला। वहीं रामनगर क्रिकेट क्लब के राहुल फुलेरा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, साथ ही मो. साजिद बेस्ट बॉलर चुने गए। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी व उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा रहे। जिन्होंने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व खुद बल्लेबाजी भी की। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर व सहयोगी जय हिंद ऑटो टैक के एमडी तेजराम बघेल ‘तेजु’ ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भी दिया। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए सशक्त इंफ्राटेक के एमडी वैभव ग्रोवर व कशिश खेड़ा ने हर मैच में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए खिलाड़ी को 3100 रुपये व मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी को 1100 रुपये का चैक प्रदान किया। फाइनल मुकाबले में हरेन्द्र राव, विनोद यादव, पारस चुघ, वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार, दुर्गेश तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग व खेलप्रेमी मौजूद रहे। आयोजक टीम में रुद्रा लायंस क्रिकेट अकेडमी के कोच नवीन टम्टा, विपुल सक्सेना, मनीष कन्नौजिया, सलमान समेत अन्य खेलप्रेमी शामिल रहे।

स्वर्गीय शकुल सक्सेना की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खेल प्रेमियों द्वारा किया गया है, जिसके लिए ऊधमसिंह नगर जिले के खेल प्रेमी व आयोजक मंडल बधाई के पात्र हैं। स्वर्गीय शकुल सक्सेना अच्छे खिलाड़ी थे, जिनका कोरोना के चलते निधन हो गया था। शकुल सदैव हमारे दिल में रहेगा और हर वर्ष स्वर्गीय शकुल सक्सेना की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन हो और प्रदेश स्तर तक इस टूर्नामेंट को कराया जाये, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।


दीपक मेहरा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड

स्वर्गीय शकुल सक्सेना बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, कोरोना के चलते उनका निधन हो गया था। जिनकी याद में प्रथम बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रयास रहेगा की आगे भी यह आयोजन जारी रहे। शहर के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग किया है। जिसमें नवीन टम्टा, हरेंद्र राव, आशू, नीरज बालियान, पंकज पांडे, विपुल सक्सेना, हिमांशु कन्नौजिया समेत कई साथियों ने सहयोग किया। शकुल भाई हमेशा हमारे दिल में रहेंगे और प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इस टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से कराया जा सके।

तेजू बघेल, मैनेजिंग डायरेक्ट जय हिंद ऑटो टैक (आयोजक)

सभी के सहयोग से इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन हो सका है। शकुल बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, जो निंरतर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते थे। आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें सदैव हमारे साथ रहेंगी। उनका बेहतरीन खेल भुलाया नहीं जा सकता। यह हमारा पहला प्रयास है कि सभी के सहयोग के द्वारा प्रथम स्व. शकुल सक्सेना मैमोरियल टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन हुआ है। आगे भी सभी के सहयोग से इस तरह के टूर्नामेंट कराये जाते रहेंगे व प्रयास रहेगा कि टूर्नामेंट को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाये।

नवीन टम्टा, कोच रुद्रा लायंस क्रिकेट अकेडमी (आयोजक)


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *