चौपाल लगाकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिए लोगों को दिए टिप्स

खबरे शेयर करे -

चौपाल लगाकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिए लोगों को दिए टिप्स

 

 

 

काशीपुर नगर क्षेत्र म्रें बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन व यातायात पुलिस ने एमपी चौक पर यातायात चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया। चौपाल में आये लोगों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। चौपाल में नगर के व्यापारियों, ट्रांसपोटरों व जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। चौपाल में जाम का कारण बन रही ई-रिक्शाओं के रूट डिवाइड करना, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने, नो एंट्री में डंपर, ओवरलोड ट्रकों समेत यातायात में बाधक बन रहे सड़क किनारे खड़े ठेली खोखे बालों की समस्याएं दर्ज की गई। एसपी अभय सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के प्रयास की बात कही। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की। इसी के साथ ही एसपी अभय सिंह ने कहां की जिस तरीके से नाबालिक बच्चे अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं उसके पीछे नाबालिकओ के अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में चौपाल के माध्यम से अभिभावकों को कहां की वह अपने बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने को ना दें, साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन से भी अपील की है कि वह ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो नाबालिक हैं और दोपहिया वाहन से स्कूल आते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जनता को भी सचेत होना पड़ेगा, तभी यातायात व्यवस्था पटरी पर लाई जा सकती है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *