रक्तदान महादान: श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में लगा रक्तदान शिविर

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर स्थित कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 63 यूनिट रक्त दान किया गया। श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के चेयरमेन विजय कुमार अग्रवाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर का शुभारंभ शहर के विधायक शिव अरोरा ने किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा निंरतर समाजहित में कार्य किये जाते रहे हैं। इससे पूर्व नगर निगम में भी श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था, जिसमें पर्यावरण मित्रों की नब्ज टटोली गई थी। जिसके बाद अब श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान श्री कृष्ण हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के चिकित्सक डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। शहर में किसी भी मरीज को रक्त के चलते किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 63 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक रुद्रपुर के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता सोनू अनेजा, हरविंदर सिंह चुघ, जागृति ट्रस्ट, देवभूमि फॉउंडेशन, गौ रक्षा दल से विराट आर्य समेत कई समाजसेवियों ने रक्तदान कैम्प में हिस्सा लिया और सहयोग किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *