







किसान दिवस के अवसर पर ग्राम परमानंदपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई
काशीपुर। किसान दिवस के अवसर पर ग्राम परमानन्दपुर में आयोजित बैठक में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनकी जयंती मनाई गई। बैठक में केवीके प्रभारी डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा, इफको के क्षेत्रीय अधिकारी नीरज डोभाल, कृषि रक्षा अधिकारी शशिकमल, प्रगतिशील एफपीओ के अध्यक्ष बलकार सिंह समेत अधिकारियों द्वारा किसानों कृषि की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। रसायनिक दवाओं का कैसे प्रयोग करें, इसकी भी जानकरी दी गई। केवीके डॉ. अजय प्रभाकर, डॉ चंद्रा, मनीष कुमार, एफपीओ की लेखाकार प्रमिला रहीं। इस दौरान क्षेत्र के तीन किसानों सुरेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह व धर्मवीर अरोरा को सम्मानित किया गया। बैठक में तरसेम सिंह, हरमन सिंह, प्रधान नारायण सिंह, योगेश कुमार, परविंदर सिंह, अख्तर, सुरेंद्र, जोधा सिंह आदि किसान मौजूद रहे।