जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत नें बुधवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय रूद्रपुर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने उप जिलाधिकारी कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण करते हुये कहा कि दस्तावेजोें को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये। उन्होने कहा कि सूचना अधिकार आवेदना का समय से निस्तारण किया जाये व सभी पत्रवलियों पर पृष्ठ संख्या अवश्य अंकित करें। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कोर्ट में लम्बित वादों का शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होने कहा कि कार्ट रजिस्टर में ओवर राईटिंग न हो इसका विशेष ध्यान रखे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो का गहनता से निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होने कनूनगो को निर्देश देते हुये कहा कि खतौनी रजिस्टर को समय-समय पर चेक करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की गलती की सम्भावना न रहे। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली पत्रावलियों का निरीक्षण के दौरान आरसी वापसी के कारणों का स्पष्ट अंकन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि आरसी वापसी के कारणों का रजिस्टर में अंकन करने के साथ ही कम्प्यूटर में स्केन कर सुरक्षित किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होने सम्बन्धित को निर्देश देते हुये कहा कि बैंक, रेरा, आबकारी, सेल टैक्स आदि का वसूली रजिस्टर अलग-अलग बनाकर उसमे अंकन करना सुनिश्चित करें। उन्होने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
उन्होने जनाधार केन्द्र का निरीक्षण करते हुये कहा स्थाई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि निर्धारित समयान्तर्गत निर्गत करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होने कहा कि लोगों इस तहसील से बेहतर व समय पर सुविधा मिले इस सोच के साथ कार्य करें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, ओसी मनीष बिष्ट, नायब तहसीलदार भरत लाल आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *