







नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी और आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहित करने वाला सर्वग्राही बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सदन के पटल पर रखा गया है इस बजट से गरीब, किसान, मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, व्यापारी वर्ग सहित जन कल्याण के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखकर देश की आर्थिक उन्नति के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वग्राही बिकासोनमुखी और सर्व स्पर्शी बजट है जिसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है यह बजट देश के युवाओं के भविष्य को उज्जवल करेगा साथ ही देश की आर्थिक उन्नति को नया आयाम प्रदान करेगा।