बिंदल हुंडई ने लांच की Grand i10 NIOS

खबरे शेयर करे -

किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर पर स्थित हुंडई कार के शोरूम बिंदल हुंडई में हुडई की नई बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार Grand i10 NIOS को लॉन्च किया गया। हुंडई की नई कार का अनावरण बिंदल हुंडई के रुद्रपुर शोरूम में अर्पित गोयल (SSE, Google, California) एवं समध अग्रवाल (CEO, AppZoro Technologies, Atlanta) द्वारा और बिंदल हुंडई के काशीपुर शोरूम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव प्रताप सिंह राणा द्वारा किया गया।

ये कार 1.2 लीटर कप्पा पैट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG में उपलब्ध रहेगी जहाँ पेट्रोल कार का माइलेज 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 27.3 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, ये कार ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन में आएगी।

हुंडई Grand i10 NIOS के नए फेसलिफ्ट वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाया है इस कार के फ्रंट बंपर की ब्लैक ग्रिल, ट्राम एसे शेप LED हे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) से सजपा गया है। इसके अलावा इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो की कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं, कार के पीछे की तरफ कंपनी ने स्पोर्टी LED टेल लाइट दी है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है, इसके अलाबा टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, हिड होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कूज कट्रोल, व्हिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेट ( VSM) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस कार के लॉंच के मौके पर बिंदल हुंडई के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल , हनुमान प्रसाद बिंदल और राजकुमार बिंदल की ओर से महा प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने जानकारी दी की हुंडई ने वाजिव दाम में फिर से एक बहुत अच्छी गाड़ी दी है जिसकी कीमत 5,68,500 रूपये से शुरू होती है।

कार के लाँच के मौके पर बिंदल हुंडई के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, सुरेश गुसाई, अंकित गुप्ता, अमित मिश्रा, प्रवीण तिवारी एवम शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *