रुद्रपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गांधी पार्क रूद्रपुर से भगत सिंह चौक रूद्रपुर होते हुये मुख्य बाजार रूद्रपुर में रैली का आयोजन किया गया। डा० हरेन्द्र मलिक, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डा० राजेश कुमार सिन्हा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। रैली में V03 नर्सिंग कालेज रूद्रपुर, द्रोण नर्सिंग कालेज रूद्रपुर, सूरजमल नर्सिग कालेज किच्छा की लगभग 200 छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं रूद्रपुर क्षेत्र की 30 से अधिक आशा कार्यकत्रियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया। रैली में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओं विषय पर स्लोगन एवं नारे लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया।
रैली के उपरान्त गांधी पार्क रुद्रपुर में समस्त छात्र-छात्राओं के बीच सचिन कुमार पाठक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधमसिंह नगर उपस्थित हुये एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओं विषय पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुये महिलाओं पर हो रहें अत्याचार एवं कुरितियों पर रोकथाम हेतु कानूनी पहलुओं की जानकारी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रदान की गयी। इस अवसर पर वी03 नर्सिंग कालेज की छात्रा मनीषा व अन्य छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर आम जनमानस से बेटी बचाओं की अपील की गयी। श्री प्रदीप महर जिला समन्वयक पी०सी०पी०एन०डी०टी० द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर बेटी बचाओं विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर सरोज ठाकुर, एन०जी०ओ० सदस्य काशीपुर, दीपा जोशी ए०एन०एम०, हिमाशु म्स्यूनी, गोपाल आर्या, डा० सन्तोष पाण्डे, आमिर खॉ, रवि कुमार, तौफिक अहमद, पूरन मल, जावेद अहमद, निधि शर्मा, फईम सगीता जोशी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहें ।
जनपद के समस्त नर्सिंग कालेजों, समस्त अर्बन पी०एच०सी०, समस्त चिकित्सा इकाईयों, समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओ विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।