



रामनगर। पुलिस व एसटीएफ की सयुंक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम की सयुंक्त कार्यवाही में हाथी दांत की तस्करी करने वाले तीन लोगों को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है। विकासखंड कोटाबाग के पवलगढ़ में एसटीएफ और बैलपड़ाव पुलिस चौकी ने संयुक्त छापेमारी की। जिसमें टीम ने दीपू छिमवाल, उमेश छिमवाल व अरविंद गुप्ता को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया। बरामद दांत का वजन करीब 9 किलो है।
कार्यवाही करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कैलाश तिवाड़ी, वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी, वन दरोगा सुंदर सिंह, वन आरक्षी विमल चौधरी, सरिता आर्य, पूजा बुडलकोटी, भीम व एसटीएफ देहरादून से निरीक्षक अबुल कलाम व उनकी टीम शामिल रही।