



तमंचे व कारतूस के साथ पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
काशीपुर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुण्डा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मण्डी चौकी अन्तर्गत पुराना ढेला पुल के निकट से ग्राम नूरपुर थाना डिलारी मुरादाबाद निवासी निखिल कुमार उर्फ विक्की पुत्र ज्ञान सिंह को 315 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। टीम में पुलिस उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नरेश चौहान व गिरीश पाटनी थे।