भारत विकास परिषद काशीपुर के तत्वाधान मे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

खबरे शेयर करे -

भारत विकास परिषद्, काशीपुर और एल. डी. भट्ट राजकीय चिकित्सालय के तत्वाधान में दो दिवसीय 9 व 10 फरवरी को निःशुल्क नेत्र परिक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मोतियाबिंद शिविर मे परिषद् के क्षेत्रीय सचिव श्री अजय अग्रवाल जी, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, डॉ उदय शंकर, डॉ पी. डी. गुप्ता जी ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रजवल्लन और पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
परिषद् के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया की इस शिविर मे आज सुबह 10 बजे से मरीजों का नेत्र परिक्षण किया जा रहा है और चिकित्सों द्वारा चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपरेशन के लिए रुद्रपुर से डॉ उदय शंकर, बाजपुर से डॉ पी. डी. गुप्ता शिविर मे अभी मरीज़ो को चकित्सिय परामर्श दे रहें हैं और आज ही मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जायेंगे। अभी तक शिविर मे 187 मरीजों ने पंजीकरण करा लिया है। परिषद् के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया की आज ही भारत विकास परिषद् के सौजन्य से राजकीय अस्पताल मे कोरोना वैक्सीन शिविर भी आयोजित किया गया है। खबर लिखें जाने तक वैक्सीन शिविर मे 62 वैक्सीन लगा दी गयीं थी।
परिषद् के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने सभी पत्रकार बन्धुओ और नगरवासियो से इस सूचना को अधिक से अधिक सभी जरूरतमंद लोगो को सूचित करने का आव्हान किया ताकि वो सभी शिविर मे लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवाल जी, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अक्षत बंसल, पारस गुप्ता और डॉ कामोश राणा, डॉ उदय शंकर, डॉ पी. डी. गुप्ता जी, प्रबल बाजपेयी,शाने आलम, दीपक कुमार, राजेंद्र, उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *