सड़क दुर्घटना में घायल ई- रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत मामले में पुलिस ने आरोपी रोडवेज बस चालक के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से घायल ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत मामले में पुलिस ने दुर्घटना की आरोपी रोडवेज बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते शनिवार को कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला निवासी यशकीरत कौर पुत्री बलजीत सिंह ई-रिक्शा से काशीपुर की ओर आ रही थी। बैलजूड़ी मोड़ के पास रोडवेज बस ने ई-रिक्शा पर टक्कर मार दी थी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गजेंद्र कुमार (57) पुत्र रमेश प्रसाद निवासी दुर्गा कालोनी गंभीर रूप से घायल हो गया था। गजेंद्र को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि चालक बस छोड़कर फरार हो गया था। रविवार को घायल गजेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र शुभम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो की बस संख्या-यूके08 पीए 1651 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।