पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने सभी क्षेत्रवासियों को दी होली व शब ए बरात की शुभकामनाये

खबरे शेयर करे -

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने सभी क्षेत्रवासियों को दी होली व शब ए बरात की शुभकामनाये

 

काशीपुर। होली एवं शब-ए-बरात के त्यौहार को लेकर आज कोतवाली परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डाॅ. नीलेश आनंद भरणै ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और मिलजुल कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि काशीपुर चेलेंजिंग क्षेत्र रहा है। तराई में काशीपुर एक विस्तृत आवादी वाला क्षेत्रा है तथा उत्तर प्रदेश से लगी हुई सीमा है। जिससे यह अति संवेदनशीलता है। इस कारण पुलिस अलर्ट है और लगातार मीटिंग कर निगरानी कर रही है। पुलिस ने चेकिंग पेट्रोलियम अभियान शुरू कर दिया है। भरणै ने कहा कि मोटर एक्ट का पालन कराया जायेगा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। होली पर किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीपीयू का काम सिर्फ चालान काटना नहीं है, अन्य दायित्व भी हैं। समारोह में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कुंड़ा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, टीई नरेन्द्र मेहरा, एसएसआई प्रदीप मिश्रा व विभिन्न थाना चौकियों के एसआई के अतिरिक्त संदीप सहगल, प्रभात साहनी, गगन काम्बोज, राजीव सेतिया,राशिद फारूकी, विपिन पप्पी, रवि ढींगरा, राजीव परनामी, हसीन खान, गुरविंदर सिंह चण्डोक, सुनील टंडन, राजू सेठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *