



बाजपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली बाजपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक- 12.03.2023. को मुखबिर के सूचना पर रुद्रपुर काशीपुर हाईवे मार्ग में बंद पड़े ढाबे के पास अभियुक्त आलम जीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी खेड़ा पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 113 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस संबंध में कोतवाली बाजपुर में मुकदमा f.i.r. संख्या 165/ 23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को बाद मेडिकल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अवैध नशे की बिक्री हेतु अभियान लगातार जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी बाजपुर, प्रवीण सिंह कोश्यारी एसएचओ बाजपुर, देवेंद्र सिंह राजपूत चौकी प्रभारी दोराहा, कॉन्स्टेबल मोहन भट्ट, कॉन्स्टेबल मनोज बिष्ट शामिल रहे।