द मेडिसिटी अस्पताल व मदन लाल स्पोर्टस एकेडमी द्वारा किया गया था टूर्नामेंट का आयोजन
वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। द मेडिसिटी अस्पताल व मदन लाल स्पोर्टस एकेडमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आर एस लॉजिस्टिक ने एसआई ऑटो पैक को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। जिसमें आर एस लॉजिस्टिक द्वारा दिये गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 168 रन बनाये और प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त दी।
बता दें शहर स्थित द मेडिसिटी अस्पताल व मदन लाल स्पोर्टस एकेडमी द्वारा मदन लाल स्पोर्टस स्टेडियम में द आर्ट ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें सिडकुल की कंपनियों, चिकित्सकों, पुलिस व पत्रकारों की टीमों ने प्रतिभाग किया गया। खेले गए फाइनल मुकाबले में एसआई ऑटो पैक व आर एस लॉजिस्टिक आमने सामने थी। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए एसआई ऑटोपैक ने 167 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए आर एस लॉजिस्टिक ने 168 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में संदीप चंद ने 67 रन व मुकेश सिंह ने 34 रन का योगदान दिया। साथ ही आर एस लॉजिस्टिक की ओर से मनोज ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच आर एस लॉजिस्टिक के मोहम्मद फहाद रहे व टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज एसआई ऑटो पैक से राम सिंह रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ग्रीन पेनल से ओम प्रकाश रावत व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एसआई ऑटोपैक से राम सिंह रहे। मैच में आलोक व सुभाष रावत ने अंपायरिंग की। ऑनलाइन स्कोरिंग धीरेंद्र मेहरा ने की व ललित सेंगर ने शानदार कॉमेंट्री की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ परिक्षेत्र डा. नीलेश आनंद भरणे व एसपी ट्रैफिक चन्द्रशेखर आर गोडखे ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में प्यवसाई रोहताश बत्रा, डॉ. दीपक छाबड़ा, राहुल चंद, सुभाष अरोरा, प्रीतम अरोरा, हरीश मुंजाल, गुरदीप अरोरा, धु्रव मुंजाल, आकाश मुंजाल, विशाल जुनेजा आदि मौजूद रहे।