बाजपुर। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर दो युवकों को 889 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर जिले में चल रहे नशे के खिलाफ अभियान में बीते रविवार की शाम 5ः30 बजे छोई मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विजय सिंह ब एसआई प्रकाश चंद चौकिंग कर रहे थे मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध अफीम की तस्करी के लिए आ रहे हैं जिस पर पुलिस ने सामने से आ रही एक बाइक को रुकवाया इस पर दो युवक बैठे थे सूचना के आधार पर पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 889 ग्राम अफीम बरामद हुई पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम राहुल कुमार(26) पुत्र श्यामलाल निवासी मोहल्ला शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी तथा परगट सिंह(50) पुत्र नोहद सिंह निवासी पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर बताया। पुलिस ने राहुल के पास रखी 335 ग्राम अफीम तथा परगट सिंह के पास से 554 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों युवकों को उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया।
पुलिस टीम में विजय सिंह चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी, उप निरीक्षक प्रकाश चंद, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक सिंह, कॉन्स्टेबल जगदीश कोठियाल, कॉन्स्टेबल हरीश नेगी मौजूद रहे।