रामनगर। उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट आज रामनगर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका का निरीक्षण करने के साथ ही पालिका के सभी विभागों का निरीक्षण किया और अभिलेखों की भी जांच की। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने अव्यवस्थित अभिलेखों पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका के ईओ महेंद्र कुमार को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर पालिका द्वारा की जा रही पहल की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने नगर पालिका में सूचना अधिकार से संबंधित आने वाली शिकायतों को लेकर बनाए गए कक्ष को व्यवस्थित करने के साथ ही शिकायत रजिस्टर ठीक करने के साथ ही शिकायत दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता को निर्धारित समय पर सूचना उपलब्ध कराए जाने पर भी जोर दिया। वहीं उन्होंने रामनगर में नजूल भूमि पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने को लेकर अधिशासी अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि वह इस संबंध में आयोग की तरफ से सरकार को पत्र लिखेंगे।