श्रीराम संस्थान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
काशीपुर श्रीराम इंस्टीट्यूट के बहुउद्देषीय सभागार में अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी का जन्मदिन हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि योग से हम अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएँगे, और संकल्पों को भी आत्मसात करेंगे। हमारा शारीरिक सामथ््र्य, हमारा मानसिक विस्तार, हमारी चेतना शक्ति, हमारी सामूहिक ऊर्जा विकसित भारत का आधार बनेंगे। इसी संकल्प के साथ, आप सभी को योग दिवस की एक बार फिर बहुत बहुत शुभकामनाएं!
योगगुरु श्री सागर यादव जी ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए लाभों से अवगत कराया तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं उन्नति के लिए ध्यान प्रयोग कराया।संस्थान के निदेषक डा0 योगराज सिहं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष योग दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे नियमित योग अभ्यास से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बना सकें। यह आपकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाता है और स्वास्थ्य लाभ में मदद करता है। संस्थान के प्राचार्य डा0 एस0 एस0 कुषवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है ये वास्तव में मानव मन और आत्मा की अनंत संभावनाओं को प्रकट करने के इस गहन विज्ञान का केवल सबसे शशक्त पहलू हैं। संस्थान के समस्त षिक्षक एवं विद्यार्थियों ने योगासनों एवं ध्यान से आनन्द और स्वास्थ्य का अनुभव किया।