चार जुलाई को होने वाली चार दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप काशीपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत

खबरे शेयर करे -

चार जुलाई को होने वाली चार दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप काशीपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत

 

 

आल इंडिया रेलवे पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए आगामी 4 जुलाई को होने वाली चार दिवसीय टीम का रविवार की रात्रि काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया गया। रेलवे की टीम में राष्ट्रीय स्तर के 16 टीमो के महिला व पुरूष खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिया काशीपुर के उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रेक्षाग्रह में आगामी 4 जुलाई को आयोजित की जायेगी। काशीपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का भव्य रूप से फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक फैयाज अहमद ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन ने उक्त प्रतियोगिता में आये खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय प्रर्दशन कर रेलवे का नाम रोशन करते हुए भविष्य में देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रेलवे के खिलाड़ी 850 किलो से लेकर 1100 किलो तक वेट उठाने वाले प्रतिभागी अपने कौशल को दिखाएंगे। प्रतियोगिता में रेलवे की टीमो में लगभग अलग अलग ज़ोनो के देश भर के करीब 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। एसोसिएशन के चीफ एडवाइजर आसिफ रजा ने बताया कि काशीपुर में ऑल इंडिया रेलवे चैंपिनशिप के अलावा कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है लेकिन यह पहली प्रतियोगिता है कि जिसमें 16 ऑल इंडिया रेलवे की टीमों के खिलाड़ी पहली बार उत्तराखंड के काशीपुर में आयोजित इस प्रतियोतिगता में प्रतिभाग करेंगे। आसिफ रजा ने कहा कि इस तरह की नेशनल प्रतियोगिता काशीपुर में आयोजित होने पर काशीपुर का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन होगा।उन्होंने बताया कि अभी तक रेलवे द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करता है उसको रेलवे सहित अन्य विभाग द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलती है। उत्तराखण्ड के भी कई खिलाड़ी रेलवे में खिलाड़ियो के कोटे से नौकरी कर रहे है ऐसे ही पुलिस वन विभाग जैसे अन्य विभागों में भी कार्यरत है ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *