कानूनगो यान से धीरज मेहरा लापता
काशीपुर। मौहल्ला कानूनगोयान निवासी सोनू मेहरा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय धीरज मेहरा पुत्र धर्मपाल सिंह बीती 07 अगस्त की दोपहर दुकान से सामान लाने बाजार गया था, किंतु लौटकर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।