पढ़िए .. पुलिस की बड़ी कार्यवाही यहाँ से बड़ी ई-सिगरेट की खेप ,,अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56 लाख रुपए भी अधिक
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड की सबसे बड़ी ई-सिगरेट की बरामदगी ।
ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
56 लाख रुपए से भी अधिक है, अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद ई-सिगरेट की कीमत ।
गिरफ्तारी टीम को एसएसपी द्वारा 2500 का नगद इनाम
गिरफ्तारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को मैन ऑफ द मंथ से किया जाएगा सम्मानित
आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में कुल 11 बॉक्स में 2190 अवैध ई-सिगरेट बरामद।
पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी सितारगंज के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट नेतृत्व में दिनांक 20.08.2023 को उपनिरीक्षक इन्दर सिंह मय हमराही कानि0 362 अर्जुन सिंह व कानि0 194 भवान सिंह द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर चीकाघाट पुल के पास से दौरानें वाहन चैकिंग वाहन कार संख्या UP 26 AD 6886 स्विफट डिजायर से अभियुक्त 1- नाजिम खाँ पुत्र जकरूल्ला खाँ निवासी वार्ड नं0- 02 इस्लाम नगर नूरी मस्जिद के पास तहसील व थाना खटीमा उम्र 24 वर्ष व 2- अफरोज पुत्र अल्लन खाँ निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर तहसील व थाना खटीमा उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर वाहन से 11 पेटी में कुल 2190 अलग-अलग फ्लेवर के इलेक्ट्रानिक सिगरेट बरामद किया गया ।अन्तराष्ट्रीय बाजार मे बरामद इलेक्ट्रानिक सिगरेट की कीमत 57 लाख रुपये है । जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्तगण से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सिगरेट परिवहन करने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त दोनों द्वारा उक्त माल नेपाल से किसी रिंकू रोकाया नाम के व्यक्ति से लाना तथा दिल्ली पहुचाने की बात बताई गयी । नशे के विरूद्ध उधम सिंह नगर पुलिस का अभियान जारी रहेगा ।
बरामदा माल
1- 11 पेटी (कुल 2190) अलग-अलग फ्लेवर की अवैध ई-सिगरेट कीमती लगभग 57 लाख रूपये