उत्तराखंड को मिले 33 हजार ग्रामीण आवास :गणेश जोशी
Dehradun..उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के घरों का सपना अब साकार हो पाएगा ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 33 हज़ार 558 आवास आवंटित कर दिए हैं।
आपको मालूम हो कि बीती 7 अगस्त को ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट कर उत्तराखंड के लिए 26 हजार ग्रामीण आवास दिये जाने की माँग की थी। जिसके बाद एक बयान जारी करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने उत्तराखंड को 33 हजार आवास आवंटित कर दिये हैं। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 26 हजार आवास आवंटित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड को कुल 73 हजार आवासों में से 46 हजार आवंटित हुए थे, जिसमें 35 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और अन्य पर कार्य चल रहा है। जिसके चलते गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया कि राज्य को सभी 46 हजार आवासों की धनराशि प्राप्त हो गयी है और प्रदेश को 26 हजार आवास अतिशीघ्र आवंटित किये जाए। वही मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लिए तोहफा है।