पार्किंग यार्ड में चेसिस से बैटरा चोरी की जानकारी लेती पुलिस
दिनेशपुर। एक दर्जन बदमाशों ने देर रात को नेतानगर मे स्थित जोहल कैरियर प्रा० लि० की पार्किंग यार्ड में घुसकर सुरक्षा गार्ड को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने यार्ड में खड़ी अशोक लिलेंड की नौ चेसिस से 18 बैटरा निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यार्ड के सिक्योरिटी इंचार्ज मिलक स्वार रामपुर निवासी रईस अहमद ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार की रात एक बजे के करीब 12-13 बदमाश दक्षिणी छोर की दीवार को फांदकर यार्ड में घुसे और वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड मुश्ताक के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने अशोक लिलेंड की नौ चेसिस से 18 बैटरा निकाल लिए और दीवार फांदकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल दो संदिग्ध को हिरासत लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।