विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबरे शेयर करे -

 

 

काशीपुर। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या करार देते हुए मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी काजल पुत्री राम सिंह का विवाह वर्ष 6 दिसंबर 2020 को भगवंतपुर जसपुर निवासी रिंकू पुत्र विनोद के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही कार व लाखों की नगदी के लिए ससुरालियों द्वारा काजल का उत्पीड़न किया जाने लगा। मामला बढ़ने पर काजल ने इसकी शिकायत मायके वालों से की, लेकिन मायके वालों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उधर, दहेज लोभी ससुरालियों का जुल्म लगातार बढ़ता गया। तीन दिन पूर्व काजल मायके आई लेकिन वापस चली गई। उसका पति आरामशीन पर काम करता है।मृतका के परिजनों का आरोप है कि सास, ससुर, पति, देवर तथा चचिया सास व चचिया ससुर ने आपस में एकराय होकर सुनियोजित साजिश के तहत विवाहिता को गला घोट कर मारने के बाद उसके शव को जमीन पर रख दिया। विवाहिता के कोई संतान नहीं है। घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जसपुर पुलिस शिकायत केआधर पर मामले की जांच में जुटी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *