



देहरादून। दून पुलिस ने पांच लाख रुपए कीमत की एक किलो चरस के साथ दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर, उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को आज एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर माल से सहस्त्रधारा क्रासिंग की तरफ मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगण चरस को कालेज शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों बेचते है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष 2-प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राज्ञपुर उम्र 19 वर्ष


I learned a lot from this article. Keep up the great work!