




ग्रकुल प्रवर्तक व शिरोमणि.….समाजवाद के असली प्रणेता…एक ईंट एक रुपया की अवधारणा से जनजन के उद्धारक.. सुर्यवंशी चक्रवती सम्राट ..कुलदेवी माँ लक्ष्मी के अनन्य भक्त, उच्च आदर्शों के धनी, अहिँसा के असली पोषक महाराजा अग्रसेन जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष में महाराज अग्रसेन जयंती सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर मैराथन दौड़, भोजन वितरण, अग्रवाल युवा संगठन आयोजित क्रिकेट मैच, सामूहिक भोज , सांस्कृतिक संध्या, ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन सभा महामंत्री नीतीश अग्रवाल ने किया उन्होंने सभी अगर बंधुओ से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया ।पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने जीवन पर्यंत सनातन धर्म के सात्विक पक्ष का अनुसरण किया और उन्होंने समाज और राज्य के कल्याण का सार्वभौमिक आदर्श उपस्थित किया ।उन्होंने सत्य धर्म के अनुसरण के लिए अपने क्षत्रिय धर्म का त्याग करते हुए वैश्य कुल को अपनाया ।
इस अवसर की समापन वेला पर दीप यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दीप यज्ञ कार्यक्रम में पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल, महामंत्री नितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, विजय भूषण गर्ग, श्री कृष्ण मित्तल ,उपाध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल व बजरंग लाल गर्ग, राजीव अग्रवाल ,संजय ठुकराल व अन्य लोग उपस्थित थे ।
