पुलिस ने कच्ची शराब के साथ महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

पुलिस ने कच्ची शराब के साथ महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ महिला समेत तीन लोगों को पैगा पुलिस चौकी की टीमों ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन एवं आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी पैगा क्षेत्रांतर्गत राजवीर पुत्र स्व. महावीर निवासी बांसखेड़ाकलां को 62 पाउच में भरी 28 लीटर कच्ची शराब सहित बांसखेड़ा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। टीम में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, कां. अमित व जितेंद्र राय थे। उधर सचिन पुत्र वीरभान सिंह निवासी गिन्नीखेड़ा को 68 पाठच कच्ची शराब समेत बांसखेड़ा पुल पार का मंझरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एसआई चौकी पैगा सोमवीर सिंह, कां. दीपक ग्राम प्रसाद व भूपेंद्र सिंह थे। इधर कंचन पत्नी स्व. धर्मपाल निवासी महुआखेड़ागंज को 68 पाउच कच्ची शराब सहित बांसखेड़ा पुल के नीचे गिन्नीखेड़ा वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, का. अमित राणा, जितेंद्र राय व महिला कांस्टेबल राधा शामिल थे।


खबरे शेयर करे -